हमारे देश में आए दिन कई ऐसी घटनाएं होती रहती है जिन्हें सुनकर मन काफी दुखी होता है। कुछ लोग मानवता को इतनी हद तक शर्मसार कर देते हैं कि वह इस बात के बारे में जरा भी नहीं सोचते की असलियत में भी कितनी बड़ी भूल करने जा रहे हैं। मानवता को शर्मसार करने की सारी हदें पार करती हुई एक घटना मुंगेली जीने से सामने आई है।
बताया जा रहा है कि किसी ने अपने 1 दिन के नवजात बच्चे को पैदा होने के तुरंत बाद ही कुत्ते के पिल्ले के पास छोड़ कर चला गया। जी हां दोस्तों आपको सुनकर काफी हैरानी होगी कि कोई मां अपने बच्चे के साथ ऐसा कैसे कर सकती है।
1 दिन की नवजात बच्ची कुत्ते के पिल्लो के बीच पाई गई
मामला मुंगेली जिले के लोरमी थाना क्षेत्र का है बताया जा रहा है। दरअसल इस घटना की जानकारी ग्रामीणों के हवाले से प्राप्त हुई। 1 दिन का नवजात बच्चा पैरावत में कुत्ते के पिल्लो के बीच में पड़ा हुआ पाया गया। बच्चा जोर जोर से रो रहा था जिसके चीखने की आवाज वहां से गुजर रहे लोगों के कानों पर पड़ी। लोगों ने तुरंत जाकर देखा तो हैरान रह गया। इतना छोटा सा बच्चा कुत्ते के पिल्लो के बीच में पड़ा था और उन कुत्ते के पिल्लो की मां भी वहीं पर बैठी थी लेकिन उसने नवजात शिशु को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया।
पुलिस ने बच्ची को चाइल्ड केयर रेफर करवाया
इस घटना की जानकारी तुरंत लोनी पुलिस स्टेशन में दी गई। लोरमी पुलिस घटना की जानकारी मिलते ही मौका ए वारदात पर पहुंची और तुरंत बच्चे को वहां से रेफर किया। पुलिस ने पहले बच्ची को लोरमी शिशु अस्पताल में भर्ती करवाया जहां पर उसका प्राथमिक उपचार किया गया।
दौर में शिशु अस्पताल से उपचार करवाने के बाद उस बच्चे को मुंगेली चाइल्ड केयर में रखने के लिए भेज दिया गया। इस घटना के बाद स्थानीय इलाके में भारी सनसनी फैल गई कि आखिर कौन हो सकता है। जिसने इतनी निर्दयता दिखाते हुए नवजात शिशु को ठंडी के मौसम में मरने के लिए छोड़ दिया।
पुलिस कर रही मामले की तफ्तीश
पुलिस ने घटना की पूरी जानकारी ली और आरोपियों की तलाश में जुट गई। इस मामले में स्थानीय पुलिस ग्रामीण इलाके में रहने वाले सभी लोगों से पूछताछ करने लगी।
कुछ लोग कहने लगे कि यह ऐसी हरकत आसपास के गांव वालों में से ही किसी ने की है वहीं कुछ लोगों का कहना है कि ऐसी हरकत गांव में तो कोई नहीं कर सकता शायद बाहर से ही कोई आकर अपना बच्चा यूं छोड़ गया होगा। फिलहाल पुलिस इस मामले की गहराई में जाकर तफ्तीश कर रही है हालांकि जो घटना हुई है उससे एक तो बात साफ हो गई है कि लोग निर्दयता की सारी हदें भी पार कर सकते हैं।