एक समय था जब घर में अगर बेटी का जन्म हो जाए तो लोग उस व्यक्ति पर हंसते थे और उसका मजाक उड़ाते थे। लेकिन राजस्थान के जयपुर जिले के कोटपूतली उपंखड के गांव शुक्लाबास के रहने वाले एक सामान्य किसान राधेश्याम यादव की एक या दो नहीं बल्कि 5 बेटियां है।
लेकिन पांच बेटियां होने के बावजूद भी राधेश्याम यादव का सीना गर्व से चौड़ा ही रहता है क्योंकि उन्होंने बेटियां होने पर शोक नहीं मनाया बल्कि उनकी तरक्की के लिए हर संभव कोशिश की और उन्हें इस काबिल बनाया कि आज समाज में वह सभी बेटियां अपने माता-पिता का नाम रोशन कर रही है।
आपको जानकर हैरानी होगी कि राधेश्याम यादव किसी समय मेहनत मजदूरी किया करते थे उसने दिखाओ उन्होंने अपनी बेटियों की पढ़ाई के लिए कभी ट्रक चलाया तो कभी खेती किसानी की। लेकिन अपनी बेटियों को पढ़ने से कभी नहीं रोका और हमेशा उन्हें प्रोत्साहित किया।
इसका परिणाम भी उन्हें काफी सफल मिला और आज उनकी पांचों बेटियां सॉफ्टवेयर इंजीनियर, आईएएस, सब इंस्पेक्टर, असिस्टेंट प्रोफेसर व सुपर मॉडल बनकर अपने माता-पिता का नाम पूरे समाज में रोशन कर रही है। इतना ही नहीं राधेश्याम यादव के दो दामाद भी आईएएस अफसर है। तो आइए जानते हैं राधेश्याम यादव की बेटियों के बारे में।
पहली बेटी संजू यादव
राधेश्याम यादव की सबसे बड़ी बेटी का नाम है संजू यादव। संजू ने राजस्थान के अलवर से अपनी इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी की और वह पढ़ लिखकर सॉफ्टवेयर इंजीनियर बन गई। वर्तमान में संजू यादव उत्तर प्रदेश के नोएडा में कार्यरत है और उनकी शादी भी एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर से ही हुई है जो गुजरात के सूरत में कार्यरत है।
दूसरी बेटी अनीता यादव
राधेश्याम यादव की दूसरी बेटी है अनीता यादव। अनीता यादव अपनी बड़ी बहन से भी ज्यादा तरक्की कर गई। अनीता ने पहले आईआरएस बन कर दिखाया और फिर भी आईएएस बन गई। अनीता के पति भी आईएएस अफसर है। बता दें कि अनीता वर्तमान में अयोध्या में मुख्य विकास अधिकारी के रूप में कार्यरत है।
तीसरी बेटी आंचल यादव
राधेश्याम यादव की तीसरी बेटी दिल्ली पुलिस में सब इंस्पेक्टर के पद पर तैनात है। बता देगी आंचल यादव के पति आईएएस अफसर है। आंचल यादव के प्रति प्रतिक राज यादव आईएएस के रूप में वर्तमान में अंडमान निकोबार में अपना कार्यभार संभाल रहे हैं।
चौथी बेटी भावना यादव
राधेश्याम यादव की छोटी बेटी भावना यादव ने जयपुर के महारानी कॉलेज से अपनी ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी की थी। उन्होंने नेट और अर्थशास्त्र की पढ़ाई में अपनी पीएचडी की भी पढ़ाई पूरी की और वर्तमान में वे प्रतापगढ़ के एक सरकारी कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर के रूप में अपनी सेवाएं दे रही है।
पांचवी बेटी निशा यादव
राधेश्याम यादव की पांचवी बेटी निशा यादव ने कूकस के आर्य इंजीनियरिंग कॉलेज से अपनी ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी की। उन्होंने इसके बाद एलएलबी की भी पढ़ाई की और वर्तमान में दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट में प्रैक्टिस भी कर रही हैं। आपको बता दें कि अपनी बड़ी बहनों के प्रोफेशन के अलावा निशा यादव ने मॉडलिंग की दुनिया में अपना करियर आजमाया और भी अच्छे मॉडल भी है।