कभी पीएम मोदी की मिमिक्री से हुए थे फेसम श्याम रंगीला, अब AAP में हुए शामिल
मिमिक्री में महारत हासिल करने वाले श्याम रंगीला ने राजनीति का रुख करते हुए आम आदमी पार्टी का दामन थाम लिया है। राजस्थान में चुनाव होने में कुछ ही दिन शेष है ऐसे में श्याम रंगीला के लिए एक बड़ा राजनीतिक स्टंट माना जा सकता है।
आम आदमी पार्टी ने ट्विटर हैंडल पर AAP संयोजक, अरविंद केजरीवाल के साथ एक तस्वीर शेयर की है। AAP ने वज़ तस्वीर को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है कि हास्य कलाकार श्याम रंगीला AAP में शामिल। श्याम रंगीला की पहचान एक हास्य कलाकार के रूप में होती है। श्याम रंगीला कॉमेडी और मिमिक्री में इतने माहिर है कि वो रोते हुए चेहरे पर अपने हुनर से मुस्कराहट ला देते है। श्याम रंगीला का कहना है कि अब वो कॉमेडी के साथ साथ आम आदमी पार्टी के साथ मिलकर शिक्षा विभाग को और ज्यादा बेहतर बनाएंगे।
श्याम रंगीला राजस्थान से है और आम आदमी पार्टी चुनाव से पहले राजस्थान की राजनीतिक रणभूमि में उतरने को तैयार है। श्याम रंगीला हास्य जगत के कॉमेडी कलाकार है।
खासकर, श्याम रंगीला को मिमिक्री करने में महारत हासिल है। वो बड़े से बड़े नेता और किसी भी अभिनेता की आवाज़ आसानी से निकाल लेते है इस वजह से भी श्याम रंगीला भारत में काफी लोकप्रिय है। कयास लगाए जा रहे है कि पार्टी श्याम रंगीला को राजस्थान के चुनावी मैदान में उतारने के लिए तैयार है। क्या जिम्मेदारी मिलेगी अभी तक ये साफ नही हो पाया है।
श्याम रंगीला ने पार्टी में शामिल होने के बाद आम आदमी पार्टी की जमकर तारीफ की है। रंगीला ने कहा कि मैंने आज तक ऐसी कोई पार्टी नही देखी जो खुलेआम ये कहे कि अगर काम पसन्द न आये तो वोट मत देना। यही कारण है कि मैं AAP से बहुत ज्यादा प्रभावित हुआ हूं और इस पार्टी में शामिल हुआ हूं।