कभी चर्चा का विषय बनी थी सांसद नवनीत राणा की शादी, दे बैठी थी रामदेव के कैम्प में दिल

  1. कभी चर्चा का विषय बनी थी सांसद नवनीत राणा की शादी, दे बैठी थी रामदेव के कैम्प में दिल

महाराष्ट्र में आजकल अमरावती लोक सभा सीट से निर्दलीय सांसद नवनीत राणा काफी सुर्खियां बटोर रही है। नवनीत राणा एवं उनके पति रवि राणा ने राज्य सरकार को खुली चुनोती दी है। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के घर के बाहर हनुमान चालीसा का पाठ पढ़ने का चैलेंज दिया था। इसके बाद भले उन्होंने इस फैसले को कैंसिल करने की बात कही हो उसके पीछे कारण नरेन्द्र मोदी का मुम्बई दौरे को बताया जा रहा है।

कभी चर्चा का विषय बनी थी सांसद नवनीत राणा की शादी, दे बैठी थी रामदेव के कैम्प में दिल
कभी चर्चा का विषय बनी थी सांसद नवनीत राणा की शादी, दे बैठी थी रामदेव के कैम्प में दिल

कुछ दिनों पहले ‘मातोश्री'(उद्धव ठाकरे के घर) के बाहर शिवसैनिकों की अत्यधिक भीड़ जमा हुई थी। सांसद नवनीत राणा के मातोश्री के बाहर हनुमान चालीसा पढ़ने वाले बयान को लेकर राज्य की सियासी हवाए गरमाई हुई है। महाराष्ट्र में इससे पहले किसी ने नवनीत राणा का नाम नही सुना था। न ही इससे पहले नवनीत राणा को राजनीति का गणित भी मालूम नही था। बहुत कम लोग जानते है कि नवनीत राणा साउथ की फिल्मों में एक प्रसिद्ध अभिनेत्री रह चुकी है।

कभी चर्चा का विषय बनी थी सांसद नवनीत राणा की शादी, दे बैठी थी रामदेव के कैम्प में दिल
कभी चर्चा का विषय बनी थी सांसद नवनीत राणा की शादी, दे बैठी थी रामदेव के कैम्प में दिल

मायानगरी मुम्बई में नवनीत राणा का 3 जनवरी 1986 में जन्म हुआ था। नवनीत राणा के पिता आर्मी में अफसर के पद पर तैनात थे। नवनीत राणा की बचपन के दिनों से ही अभिनय मे रुची थी जिसके कारण उन्होंने मात्र 12वी करने के बाद अपनी पढ़ाई छोड़ दी और मॉडलिंग करने का फैसला लिया । मॉडलिंग के दौरान उन्होंने 5 से ज्यादा एलबम में काम किया। इसके बाद दर्शन नाम की एक कन्नड़ फ़िल्म से इन्होंने अपने फिल्मी सफर की शुरुआत की।

कभी चर्चा का विषय बनी थी सांसद नवनीत राणा की शादी, दे बैठी थी रामदेव के कैम्प में दिल
कभी चर्चा का विषय बनी थी सांसद नवनीत राणा की शादी, दे बैठी थी रामदेव के कैम्प में दिल

नवनीत ने अभिनय से कई तेलगु फ़िल्म में अपनी छाप छोड़ी।सीनू, वसंथि, लक्ष्मी फिल्मों में नवनीत ने अपनी एक्टिंग से दर्शकों को दिल जीता।
2011 की बात है जब नवनीत की जिंदगी में एक अहम दौर आया और वो रामदेव के एक कैम्प में शामिल और यहां उनकी मुलाकात राजनेता रवि राणा से हुई। जिसके बाद एक दूसरे को आपस मे प्यार हो गया। और 2011 में ही इन दोनों ने शादी करली। इस शादी में राज्य के तत्कालीन मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण भी शामिल हुए थे।रवि राणा एक राजनेता थे जिनसे शादी करने के बाद नवनीत ने फिल्मी दुनियां से ब्रेक ले लिया और पूरी तरह से राजनीति में आगई।

About

Indian blogger

View all posts by →

Leave a Reply

Your email address will not be published.