कभी एक वक्त का खाना भी नशीब नही होता था कपिल शर्मा के खजूर को, अब इतना कमाते है एक एपिसोड से

  1. कभी एक वक्त का खाना भी नशीब नही होता था कपिल शर्मा के खजूर को, अब इतना कमाते है एक एपिसोड से

बिहार के पटना का रहने वाला वो बच्चा, जिसे कपिल शर्मा शो से पहचान मिली और साथ मे उन्हें एक नाम मिला – खजूर। लोग भले ही कपिल शर्मा के इस लड़के को खजूर नाम से जानते हो। लेकिन कपिल शर्मा के शो में आने से पहले इस लडके का नाम, कार्तिकेय राज था।

कभी एक वक्त का खाना भी नशीब नही होता था कपिल शर्मा के खजूर को, अब इतना कमाते है एक एपिसोड से
कभी एक वक्त का खाना भी नशीब नही होता था कपिल शर्मा के खजूर को, अब इतना कमाते है एक एपिसोड से

इसके बाद जब वो में कपिल शर्मा की नजरो में आये तो, न केवल उनकी किस्मत ने पलटा खाया, बल्कि उन्हें एक हास्य कलाकार के रूप में देशभर से प्यार मिला।

 

कार्तिकेय के पास भले ही आज दौलत शोहरत सब हो। लेकिन जिन परिस्थितियों में उनका जीवन बिता है। वो दिन वो कभी नही भूल सकते।
एक समय ऐसा भी था जब कार्तिकेय के घर मे एक समय भोजन भी नही होता था।
इस नन्हे कलाकार के बारे में जानकर आपकी आंखें नम हो जाएगी।

पटना के सैदपुर के है रहने वाले : कार्तिकेय

कभी एक वक्त का खाना भी नशीब नही होता था कपिल शर्मा के खजूर को, अब इतना कमाते है एक एपिसोड से
कभी एक वक्त का खाना भी नशीब नही होता था कपिल शर्मा के खजूर को, अब इतना कमाते है एक एपिसोड से

पटना के एक छोटे से गांव सैदपुर के रहने वाले है।
कार्तिकेय बेहद गरीब परिवार से ताल्लुक रखते है। कार्तिकेय के पिता दिहाड़ी मजदूरी करके घर का गुजर बसर चलाते थे। गरीब परिस्थितियों में कार्तिकेय के पिता मजदूरी करके अपने बच्चों और अपने बहन भाइयों का खर्चा उठाते थे। अपने बहन भाइयों और बच्चों की पढ़ाई में कार्तिकेय के पिता ने कभी भी गरीबी को पढ़ाई के बीच मे आने नही दिया और दिन रात मेहनत करके अपने बच्चो और भाई बहनों को पढ़ाया।

दो वख्त के खाने के लिए भी तरसता था परिवार

कभी एक वक्त का खाना भी नशीब नही होता था कपिल शर्मा के खजूर को, अब इतना कमाते है एक एपिसोड से
कभी एक वक्त का खाना भी नशीब नही होता था कपिल शर्मा के खजूर को, अब इतना कमाते है एक एपिसोड से

कार्तिकेय अपने छोटे भाई अभिषेक ओ साथ स्कूल जाया करते थे। लेकिन उनका कभी भी पढ़ाई में मन नही लगा।वो सारा दिन अपने साथ के बच्चों के साथ खेल कूदकर बिताते थे। भाई ने ही कार्तिकेय को बोला था तो एक्टिंग सही करता है। पापा से बोलकर तुझे एक्टिंग सिखने भेजने के लिए बोलता हूं। इसी के चलते, कार्तिकेय ने सरकार की सहायता प्राप्त एक्टिंग स्कूल में दाखिला ले लिया।

बेस्ट ड्रामेबाज ने बदला कार्तिकेय का लक : आपको बता दे, कि कार्तिकेय की किस्मत ने उस समय बदली जब कार्तिकेय को बेस्ट ड्रामेबाज शो में एक्टिंग करने का अवसर मिला। जिस जीटीवी बेस्ट ड्रामेबाज शो ने 2013 में सेलेक्ट किया था। इनका सलेक्शन होने पर इनके माता पिता को काफी खुशि हुई थी। कार्तिकेय के अलावा जीटीवी ड्रामेबाज शो की टीम, और भी अन्य बच्चों को कोलकाता ले गयी थी।

कभी एक वक्त का खाना भी नशीब नही होता था कपिल शर्मा के खजूर को, अब इतना कमाते है एक एपिसोड से
कभी एक वक्त का खाना भी नशीब नही होता था कपिल शर्मा के खजूर को, अब इतना कमाते है एक एपिसोड से

बचा हुआ खाना घर ले आते थे कार्तिकेय

दरअसल, कार्तिकेय को कोलकाता लेकर आयी जीटीवी की टीम ने कार्तिकेय को AC रुम में ठहराया था। कार्तिकेय को जो खाना होटल के रूम में उपलब्ध कराया जाता था। उस खाने को बचाकर कार्तिकेय अपने घर ले आया करते थे।

कपिल शर्मा के शो से मिली पहचान

कभी एक वक्त का खाना भी नशीब नही होता था कपिल शर्मा के खजूर को, अब इतना कमाते है एक एपिसोड से
कभी एक वक्त का खाना भी नशीब नही होता था कपिल शर्मा के खजूर को, अब इतना कमाते है एक एपिसोड से

दरअसल कपिल शर्मा की कार्तिकेय पर तब नजर पड़ी थी जब कार्तिकेय बेस्ट ड्रामेबाज के छठवें राउंड में आये थे। इसके बाद, कपिल शर्मा ने कार्तिकेय को ऑफर दिया। और कार्तिकेय राज का ऑडीशन होने के बाद द कपिल शर्मा शो का हिस्सा बन गये। इस शो में कार्तिकेय को नयी पहचान मिली। इस शो में कार्तिकेय को एक नया नाम मिला – खजूर। और इस शो के जरिये कार्तिकेय ने अपनी अभिनय से सबका दिल जीत लिया।

Leave a Comment

Verified by MonsterInsights