कच्चा बादाम सॉन्ग के बाद हरी – हरी, पीली-पीली अमरूद वाले बाबा वाय*रल।

कच्चा बादाम सॉन्ग के बाद हरी – हरी, पीली-पीली अमरूद वाले बाबा वाय*रल।

सोशल मीडिया की वजह आपका समय कब बदल जाये कुछ नही पता। भुवन बड्यकर के काचा बादाम सॉन्ग वायरल होने के बाद अब एक अमरूद वाले चाचा का सॉन्ग भी सोशल मीडिया पर खूब चर्चा बटोर रहा है। इस सॉन्ग में एक चचा ठेले पर हरी हरी, पीली पीली गाने की धुन सुनाकर अमरूद बेच रहे है।

कच्चा बादाम सॉन्ग के बाद हरी - हरी, पीली-पीली अमरूद वाले बाबा वाय*रल।
कच्चा बादाम सॉन्ग के बाद हरी – हरी, पीली-पीली अमरूद वाले बाबा वाय*रल।

मूंगफली वाले भुवन बड्यकर के बाद अब अमरूद वाले चचा का भी सोशल मीडिया और हरी हरी, पीली पीली, सॉन्ग जमकर वायरल हो रहा है। जिसमे चचा अमरूद बेचते हुए नजर आ रहे है।
इस वीडियो में ये गाना गाने वाले उम्रदराज लग रहे है। चचा का कहना है कि फल बेचने का उनके द्वारा ईजाद किया गया ये सालों पुराना तरीका है। चचा अपनी सुरुली आवाज में गाना गाकर लोगो को अपनी तरफ आकर्षित करते हुए ठेले पर फल बेच रहे है। ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग उनके फल खरीदे।

अमरूद बेचने का चचा का अनोखा तरीका

कच्चा बादाम सॉन्ग के बाद हरी - हरी, पीली-पीली अमरूद वाले बाबा वाय*रल।
कच्चा बादाम सॉन्ग के बाद हरी – हरी, पीली-पीली अमरूद वाले बाबा वाय*रल।

इस वीडियो में एक ठेले पर अमरूद बेचते हुए ये सॉन्ग गुनगुना रहे है जिसमे वो बोल रहे है ‘ हरी – हरी, कच्ची – कच्ची,पीली – पीली,पकी – पकी,मीठी – मीठी, गद्दर गद्दर, ताजा – ताजा,नमक लगा कि खा-जा खा-जा, आजा -आजा, मेरे भाई अजा -अजा.

दरअसल,अमरूद वाले ये चचा जी इस गाने के माध्यम से ये समझाने की कोशिश कर रहे है कि उनके ठेले पर जो अमरूद लगे हुए है वो एकदम ताजे अमरूद है और वो मीठे होने के साथ – साथ एकदम हरे अमरूद है। अर्थात वो अपने ग्राहकों से निवेदन कर रहे है कि उनके अमरूद एकदम ताजे और पके हुए है आप उनके ठेले पर आओ और इन अमरूदों को नमक लगाकर खा कर देखो।

27 सेकेंड का है अमरूद वाले चचा का ये वीडियो

काचा बादाम के बाद कच्चे पक्के अमरूद वाला ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। यूट्यूब पर इस वीडियो को अब तक कई लाख लोग देख चुके है। हालांकि अभी तक ये साफ नही हो पाया है कि आखिर वीडियो कहाँ का है। इस बीच लोगो की प्रतिक्रियाये भी जमकर सामने आ रही है। अमरूद वाले चचा की लोग जमकर तारिफ कर रहे है।

About

Indian blogger

View all posts by →

Leave a Reply

Your email address will not be published.