कच्चा बादाम गाने वाले सिंगर भुबन बड्याकर सोमवार रात एक हादसे में जख्मी हो गए, अस्पताल में भर्ती.
उन्हें पश्चिम बंगाल के बीरभूम स्थित अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. खबर है कि सिंगर भुबन एक सेकंड हैंड कार चलाना सीख रहे थे, इसी दौरान हुए हादसे में उनके सीने समेत शरीर में दूसरी जगह चोटें आई हैं.
काचा बादाम’ (Kacha Badam ) गाना गाने वाले भुबन बड्याकर एक कार ऐक्सिडेंट का शिकार हो गए। भुबन बड्याकर का ये ऐक्सिडेंट पश्चिम बंगाल के बीरभूम में हुआ। उन्हें पश्चिम बंगाल के बीरभूम स्थित सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। मीडिया में चल रही खबरों के मुताबिक सिंगर भुबन बड्याकर एक कार चलाना सीख रहे थे, इसी दौरान उनके साथ ये हादसे हुआ। आपको बता दें कि भुबन बादायकर ने हाल ही एक कार खरीदी है। भुबन के छाती के साथ-साथ शरीर के और भी अन्य हिस्सों में चोटें आई हैं। सोशल मीडिया पर फैंस भुबन के ठीक होने की दुआ कर रहे हैं
गलियों में बेचा करते थे मूंगफली
गलियों में घूम-घूम कर मूंगफली बेचने से लेकर नाइट क्लब में गाना गाने तक, बीते कुछ दिनों में भुबन की जिंदगी ने नई करवट ली है. इंडिया टुडे को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा-मैं अब एक सेलिब्रिटी बन गया हूं. ऐसे में अगर सेलिब्रिटी के रूप में मुझे मूंगफली बेचना पड़े तो यह काफी शर्म की बात होगी।
इस साल का सबसे ज्यादा वायर*ल होने वाला गाना है कच्चा बादाम
गौरतलब है कि भुबन का गाना कच्चा बादाम साल का अब तक का सबसे ज्यादा वायरल होने वाला गाना बन गया है. इस गाने पर सभी लोग डांस कर रहे हैं और रील्स बना-बनाकर पोस्ट कर रहे हैं. हाल ही में, उन्हें एक्टर नील भट्टाचार्य की इंस्टग्राम रील में डांस करते देखा गया था. इसमें वे अपने ही गाने कच्चा बादाम पर हुक स्टेप कर रहे थे.