कच्चा बादाम के बाद ‘बाकी नींबू बाद विच पाऊगा’ वीडियो वाय*रल, नींबू पानी बेचने का अनोखा अंदाज़ देखने के बाद रह जाएंगे आप हैरान
सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां कोई भी मिनटो सेकंडों में वाय*रल हो जाता है। और दिन के दिन हिट हो जाता है। कुछ दिनों पहले आपने कच्चा बादाम वाले अंकल का अनोखे स्टाइल वाला वीडियो देखा था। सोशल मीडिया पर करोड़ो दर्शकों ने इस वीडियो की जमकर तारीफ की थी जिसके कारण आज कच्चा बादाम वाले अंकल महीने के लाखों रुपये बड़े बड़े कलाकारों के बीच रहकर कमा रहे है।
आज हम आपको एक ऐसे वीडियो के बारे में बता जा रहे है जिसमे एक शख्स नींबू पानी अनोखे अंदाज में बेचते हुए दिखाई दे रहा है। वीडियो देखने के बाद आप भी एक बार इस शख्स के ठेले पर जाकर नींबू पानी पीने के बारे में जरूर सोचेंगे। दरअसल ये शख्स नींबू पानी अलग ही अंदाज़ में बेचते हुए दिखाई दे रहा है। हाल ही में सोशल मीडिया पर ‘बाकी नींबू बाद विच पाऊंगा’ नाम का एक वीडियो सामने आ रहा है, जो धीरे-धीरे लोगों की जुबान पर दिख रहा है। इस वीडियो में जो शख्स नींबू सोडा बेच रहा उसका नींबू सोडा बेचने का अंदाज़ ही निराला है।
वायरल हो रहे इस वीडियो में एक शख्स नींबू सोडा बेचता नजर आ रहा है, जिसका अंदाज देख सब लोग हैरान है. वीडियो में एक शख्स अपने रिदम में गाते-बतलाते नींबू सोडा बनाते दिखाई दे रहा है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल रहा है और जमकर पसंद भी किया जा रहा है. इस वीडियो पर अब तक 9 लाख 13 हजार से ज्यादा लाइक आ चुके है।
सोशल मीडिया पर वा*यरल हो रहे इस वीडियो पर लोग लगातार कमेंट कर रहे है। इस वीडियो पर यूज़र्स का कमेंट करने का सिलसिला थमने का नाम नही ले रहा है। इंस्टाग्राम पर शेयर की गई इस वीडियो पर अब तक तीन हजार आठसो से ज्यादा कमेंट आ चुकी है और लगातार कमेंट करने का ये आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है।
आजकल नींबू की कीमत भी आसमान छू रही है कई शहरों में नींबू 300 रुपये किलो तक बेचा जा है।इस बीच नींबू सोडा का यह गाना तेजी से वायरल हो रहा है. कुछ समय पहले वायरल हुए कच्चा बादाम (Kachha Badam) के बाद सोशल मीडिया की दुनिया में अमरूद और अंगूर बेचने का अनोखा अंदाज तेजी से वायरल हुआ था, जिसके बाद अब नींबू सोडा सुर्खियां बटोर रहा है.