ऐमज़ॉन पर बिक रहा है 500 रुपये में 3 किलो पत्थर, गुस्साए लोगो ने बोलदी उल्टी सीधी बाते
ई कॉमर्स वेबसाइट ऐमज़ॉन पर कई बार ऐसा ऐसी चीजें देखने को मिलती है जिसे देखकर आप हैरान रह जाते है। ऑनलाइन शॉपिंग एप्प पर पहले भी गोबर के उपले, पेड़ के पत्ते, महंगी बाल्टी जैसी कई चीज़ बेकी जा चुकी है।
इससे मिलता जुलता एक और मामला आजकल सुर्खियों मे है दरअसल Amazon ने कुछ पत्थरों को अपनी वेबसाइट पर लिस्ट किया हुआ है। इन पत्थरों का वजन लगभग 3 किलो है। अमूमन ऐसे पत्थर सभी राज्यो में खेतों या बंजर जमीन पर मिल जाते है।
सबसे चौकाने वाली बात ये है कि ऐमजॉन पर ये पत्थर काफी महंगे दामो पर बिक रहे है। बिना पॉलिस के ब्लेक रिवर स्टोन को कई लोग अपने घर मे सजाने के तौर पर रखते है। ऐमज़ॉन ने इन पत्थरों की कीमत 499 रुपये रखी है। आपको ये जानकर हैरान होगी कि ये रेट ऐमज़ॉन ने डिस्काउंट देने के बाद रखा है। Amazone ने अपनी वेबसाइट पर दिखाया है कि असल मे इन पत्थरों की कीमत 740 रुपये है जिसे Amazon 241 रुपये की छूट के साथ आपको बेच रहा है।
इस तरह Amazone ग्राहकों को 33% डिस्काउंट दे रहा है।
अगर आप ये स्टोन खरीदते है तो Amazon इसकी डिलीवरी भी कुछ दिन के भीतर करवा देगा।कई लोग ऐसे पत्थरो को खरीद भी रहे है। इन पत्थरों का इस्तेमाल लोग अपने घर में टेबल पर रखकर सजाने के लिए करते है।Amazon लोग इसके रिव्यू भी दे रहे है कई लोगो ने कहा है कि इन पत्थरो की कीमत आलू, प्याज, टमाटरों से भी कई ज्यादा है।
इसके बाद एक अन्य यूजर ने रिव्यू में लिखा है कि “पहला ग्राहक मिला है कि नही पत्थरो को 500 रुपये किलो बेच रहे हो किसानों के आलू, प्याज, टमाटर को भी ये ही रेट मिले प्राथना करता हूं”
दीपक कुमार नेगी नाम के एक शख्स ने रिव्यू में लिखा है कि हमारे यहाँ तीन नदी है जिसको जितनी जरूरत हो फ्री में ले जाओ