एटीएम से 100 की जगह 500 के नो’ट निकल रहे थे, लोगों ने पै’से निकलवाने के लिए लगा दी लाइन

  1. अक्सर खबरों में बैंक के द्वारा हुई गड़बड़ी के चलते कई घटनाएं हमें सुनाई देती है। कहीं किसी बैंक के द्वारा गड़बड़ी के चलते किसी अनजान व्यक्ति के खाते में अधिक रा’शि जमा हो जाना, तो कहीं किसी व्यक्ति के खाते में से अपने आप ही पैसे गायब हो जाना। आए दिन ऐसी खबरें सु’र्खियां बटोरति रहती है।
एटीएम से 100 की जगह 500 के नोट निकल रहे थे, लोगों ने पैसे निकलवाने के लिए लगा दी लाइन
एटीएम से 100 की जगह 500 के नोट निकल रहे थे, लोगों ने पैसे निकलवाने के लिए लगा दी लाइन

बैंक के कर्मचारियों द्वारा बाद में ऐसी घटनाओं पर क्षमा भी मांगी जाती है परंतु सिस्टम में हुई गड़बड़ी के चलते ऐसा होने के कारण यह घटनाएं बार-बार होती रहती हैं उन्हें विराम हाल ही में उत्तर प्रदेश के बांदा से एक घटना सामने आई है जहां पर एक एटीएम में गड़बड़ होने के कारण 100 की जगह 500 की नोट निकलने लगी।

 

उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में स्टेशन रोड स्थित एक एटीएम है। एटीएम केनरा बैंक का बताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि एक व्यक्ति जब एटीएम से पै’से निकालने के लिए गया तो उसे 100 की जगह पर 500 की नोट मिली। उस व्यक्ति के द्वारा यह खबर अन्य लोगों को बताई गई तो धीरे-धीरे यह खबर फैलती गई। बाद में उस एटीएम पर पै’से निकालने के लिए लोगों की लाइन लग गई। कई लोग पै’से निकालने के लिए उस पेटीएम पर इकट्ठा हो गए। लोगों के द्वारा करीब ₹3 लाख रू’पये उस ATM से निकाल लिए गए।

 

इस घटना की जानकारी बैंक के कर्मचारियों को थोड़ी देर बाद लगी। परंतु तब तक लोग काफी पै’से निकाल चुके थे। बैंक के कर्मचारियों को पता चलते ही वे वहां पहुंचे और उन्होंने एटीएम में हुई गड़बड़ी को दुरुस्त करने की कोशिश की परंतु काम नहीं बना और उन्हें तुरंत एटीएम बंद करना पड़ा। परंतु एटीएम बंद होने के पहले करीब 30 कस्टमर ने उस एटीएम से ₹ 2 ला’ख 60 हजा’र रुप’ये निकाल लिए थे।

एटीएम से 100 की जगह 500 के नोट निकल रहे थे, लोगों ने पैसे निकलवाने के लिए लगा दी लाइन
एटीएम से 100 की जगह 500 के नोट निकल रहे थे, लोगों ने पैसे निकलवाने के लिए लगा दी लाइन

बाद में बैंक के कर्मचारियों द्वारा उन सभी लोगों की सूची बनाई गई। सूची बनाने के बाद उन लोगों से संपर्क किया गया और उन्हें पेटीएम में हुई गड़बड़ी के बारे में बताया गया और जो पै’से उन्होंने निकाले थे वह पैसे वापस बैंक में जमा करवाने के लिए कहां गया।

बैंक के द्वारा सूचित किए जाने के बाद कुछ लोगों ने तो बैंक में पै’से वापस जमा करा दिए परंतु कुछ लोगों ने अभी तक पै’से जमा नहीं करवाए हैं। जिन लोगों ने एटीएम से पैसे निकालने हैं और वह जमा नहीं करवा रहे हैं उनसे पै’से वसूली करने के लिए बैंक के कर्मचारियों को पुलिस का सहयोग लेना पड़ा।

बैंक ने पुलिस को सूचित करते हुए कहा कि लोगों के द्वारा अवैध रूप से पै’से एटीएम से निकालने के बाद उनसे वह पै’से वसूल करने के लिए कृपया बैंक का सहयोग करें। जिसके बाद पुलिस के सहयोग से कई लोगों से एटीएम से निकाले हुए पै’सों की भरपाई की गई।

बता दे कि कुछ दिनों पहले बिहार के एक व्यक्ति के खाते में अचानक 5.50 ला’ख जमा हो गए थे जिसके बाद उस व्यक्ति ने वह पै’से लौटाने से इंकार कर दिया था। उस व्यक्ति का कहना था कि यह पैसे मोदी सरकार ने उसके अकाउंट में डाले हैं इसलिए वह वापस नहीं करेगा और बाद में उस व्यक्ति ने वो सारे पै’से खर्च कर दिए थे। हालांकि बैंक के कर्मचारियों के द्वारा उस व्यक्ति पर केस किया गया और उसे गिरफ्तार भी कर लिया गया था।

Leave a Comment

Verified by MonsterInsights