एक हाथ मे सिगरेट, दूसरे में त्रिशूल ‘काली’ के पोस्टर पर मचा बवाल

एक हाथ मे सिगरेट, दूसरे में त्रिशूल ‘काली’ के पोस्टर पर मचा बवाल

फिल्ममेकर लीना मणिमेकलई की फ़िल्म ‘काली’ के पोस्टर ने सोशल मीडिया पर बवाल खड़ा कर दिया है।इस फ़िल्म के पोस्टर मे मां काली को सिगरेट हाथ मे लेकर पीते हुए दर्शाया गया है।
वही दूसरे हाथ मे LGBT समुदाय का झंडा है।
ये पोस्टर देखकर दर्शकों का गुस्सा फिल्ममेकर पर जमकर बरस रहा है।साथ ही दर्शकों ने फ़िल्ममेकर पर भावनाएं आहत करने का आरोप लगाया है।सोशल मीडिया पर दर्शक इस पोस्टर का जमकर विरोध कर रहे है।इस बीच दर्शकों ने प्रधानमंत्री मोदी से इस पोस्टर की शिकायत करते हुए कड़ा रुख अपनाने की मांग की है।

एक हाथ मे सिगरेट, दूसरे में त्रिशूल 'काली' के पोस्टर पर मचा बवाल
एक हाथ मे सिगरेट, दूसरे में त्रिशूल ‘काली’ के पोस्टर पर मचा बवाल

लीना मणिमेककलई ने 2 जुलाई को ‘काली’ के पोस्टर को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पोस्ट करते हुए कैप्शन डाला था ‘ रिदम ऑफ कनाडा के हिस्से के तौर पर आगा खान स्टेडियम में अपनी हालिया फ़िल्म को लॉन्च करते हुए बहुत उत्सुक हूँ।मैंने यह परफॉर्मेंस डॉक्यूमेंट्री सीईआरसी इन माइग्रेशन एंड इंटीग्रेशन को – हार्ट के रूप में बनाई है। अपने क्रू के साथ एक्साइटेड फील कर रही हूं।

पोस्ट शेयर करने तुरन्त बाद ही सोशल मीडिया यूजर्स के गुस्सा फूट पड़ा। लोगो मे लीना मणिमेककलई पर हिंदू भावनाओ को ठेस पहुंचाने का आरोप लगाया है।यूजर्स के मानना है कि ये माता काली का अपमान है। कुछ यूजर्स ने #अरेस्ट_लीना_मणिमेककलई ट्रेंड चला कर फ़िल्ममेकर को अरेस्ट करने की मांग कर रहे है।

एक हाथ मे सिगरेट, दूसरे में त्रिशूल 'काली' के पोस्टर पर मचा बवाल
एक हाथ मे सिगरेट, दूसरे में त्रिशूल ‘काली’ के पोस्टर पर मचा बवाल

एक यूजर्स ने लिखा कि ‘शर्म करो माँ काली का जो ये स्वरूप दिखाया है वो तुम्हारा है और न माँ काली का, इस बात का दंड जल्द माँ काली ही देगी तुम्हे’ इतना ही नही आगे इस यूजर ने लिखा कि ‘इस दुष्कर्म का कोई भी क्षमा दान नही मिलेगा दुनियां के किसी भी तख्ते पर’

वही अन्य यूजर ने PMO और गृहमंत्री अमित शाह को टैग करते हुए लिखा कि माननीय @Amitshah जी क्या इसी तरह सनातम धर्म का अपमान सहता रहेगा ये समाज। वही इस यूजर ने ये भी लिखा कि अगर ये ही दूसरे धर्म के लिए कुछ किया होता तो पूरे देश भर में पत्थरबाजी और घोर विरोध शुरू हो गया होता।

Leave a Comment

Verified by MonsterInsights