एक गांव ऐसा भी! जहाँ हर घर के सामने खड़ा मिलेगा आपको हवाई जहाज
अमूमन जब आप किसी शहर की किसी कॉलोनो या बस्ती में रहने जाते है, तो वहाँ आसपास के घरों के सामने पार्किंग होती है जिसमे कार या बाइक खड़ी रहती है। लेकिन,आज जिस जगह के बारे में हम आपको बताने जा रहे है वहाँ घरों के सामने कार या बाइक नही खड़ी रहती। बल्कि, यहाँ आपको घरों के सामने प्लेन देखने को मिलेंगे।
इस तरह के कई घर व उनके सामने एयरपार्क अमेरिका में स्थित है। वैसे तो दुनियांभर में 630 हवाई पार्क है। इसमे से अकेले 610 हवाई पार्क अमेरिका में स्थित है।
1946 में दुनियां का पहला एयरपार्क कैलिफोर्निया के फ्रेस्नो में सिएरा स्काई पार्क नाम से बनाया गया था। आजकल एक एयरपार्क कॉलोनी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। एक टिकटोक गुजर ने इस कॉलोनी का एक वीडियो भी शेयर किया है जो काफी शेयर किया जा रहा है। इस वीडियो में हर घर के सामने स्कूटर या कार खड़े होने के बजाय एक विमान है।
हर घर सामने एयरपार्क बनने की वजह आई सामने
हुआ ये था, जब द्वितीय विश्व युद्ध हुआ। तो इस दौरान अमरिकी पायलटों की संख्या 40 लाख से ऊपर पहुँच गई थी। और युद्ध समाप्ति के बाद कुछ ऐसे विमान भी थे जो खराब हो चुके थे।
इसके बाद, आवासीय कॉलोनी को यूएस सिविल एरोनॉटिक्स एडमिनिस्ट्रेशन द्वारा बनाया गया।
और, सेवानिवृत्त सैन्य पायलट खाली कराई गई हवाई पट्टी में बस गए।
इन हवाई पार्क वाली कॉलोनियों को फ्लाई-इन समुदायों के रूप में भी जाना जाता है। ये कॉलोनियों विमान के हिसाब से इस तरह बनाई गई हैं। की इन कॉलोनियों की लंबाई और चौड़ाई इस तरह बनाई गई है। ताकि, विमान एक-दूसरे से बिना टकराए उड़ सकें। और किसी तरह की कोई दुर्घटना न हो। व विमान सहजतापूर्ण उड़ सके।
ये कॉलोनी अपनी सुंदरता के कारण हो रही है, सोशल मीडिया पर खूब वाय*रल
ये कॉलोनी अपनी खूबसूरती के कारण, सोशल मीडिया पर खूब वाय*रल हो रही है।
इस कॉलोनी की वायर*ल वीडियो को देखकर लोग खूब कमेंट भी कर रहे है। ये वीडियो देखकर एक यूजर ने कमेंट किया – ” मेरी भी तमन्ना है कि ऐसा ही एक विमान मेरे घर के सामने भी खड़ा हो”.
एक अन्य यूजर ने कमेंट किया है कि – “ये सभी लोग बड़े भाग्यशाली है जिनको ऐसे घर नसीब हुए है”