ऊँट के साथ सेल्फी लेने के चक्कर मे पड़ गए लेने के देने, याद रहेगी जिंदगी भर ये सेल्फी

  1. ऊँट के साथ सेल्फी लेने के चक्कर मे पड़ गए लेने के देने, याद रहेगी जिंदगी भर ये सेल्फी

स्मार्टफ़ोन में इन दिनों फ्रंट और बैक कैमरे के चलते लोगो मे सेल्फी का क्रेज़ बढ़ता जा रहा है।
स्मार्टफ़ोन में इन दिनों फ्रंट और बै*क कैमरे के चलते लोगो मे सेल्फी का क्रेज़ बढ़ता जा रहा है। मोबाइल के फ्रंट कैमरे से खुद की तस्वीर खींचना इतना आसान हो गया है कि लोग पहले जैसे फ़ोटो क्लिक करने के लिए किसी का सहारा नहीं लेते ।
आजकल इस क्रेज की वजह से कई हादसे भी सुनने को मिलते है। कई बार तो सेल्फी लेने के चक्कर मे जान भी चली जाती है।

ऊँट के साथ सेल्फी लेने के चक्कर मे पड़ गए लेने के देने, याद रहेगी जिंदगी भर ये सेल्फी
ऊँट के साथ सेल्फी लेने के चक्कर मे पड़ गए लेने के देने, याद रहेगी जिंदगी भर ये सेल्फी

आज हम आपको एक ऐसे ही मामले के बारे में बताने जा रहे है। . सेल्फी लेने के चक्कर में कई बार लोगों के साथ मजाकिया वाकया भी हो जाता है, जिसे देखकर हंसी छूट जाती है। ऐसा ही एक वीडियो आजकल सोशल मीडिया पर वाय*रल हो रहा है। दरअसल इस वाय*रल वीडियो में देखा जा रहा कि एक महिला ऊंट सेल्फी के साथ चिड़ियाघर में सेल्फी लेने की कोशिस करती है। सेल्फी लेते समय इस महिला को कतई भी ये अंदेशा नही था कि उसके लिए ये सेल्फी दर्दनाक साबित हो सकती है।

ऊँट के साथ सेल्फी लेने के चक्कर मे पड़ गए लेने के देने, याद रहेगी जिंदगी भर ये सेल्फी
ऊँट के साथ सेल्फी लेने के चक्कर मे पड़ गए लेने के देने, याद रहेगी जिंदगी भर ये सेल्फी

इस वीडियो में महिला सेल्फी लेने के लिए जैसे ही ऊँट के पास जाती है तो ऊँट कुछ ऐसी हरकत कर देता है कि महिला दर्द के मारे लोच उठती है। ये वीडियो देखने के बाद आपका हँसते हँसते पेट फट जाएगा।पहली बार ये वीडियो देखने के बाद वाकई में फनी फनी लगेगा।

इस चिड़ियाघर में जैसे ही महिला ऊँट के साथ सेल्फ़ी लेने के लिए आती है तो। उस समय तो ऊँट इस सेल्फी के लिए रेडी हो जाता है। और आराम से वो सेल्फी क्लिक करवा लेता है। इस सेल्फी के बाद महिला फूली नही समाती और वह खुशि खुशि एक और सेल्फी लेने के लिये कोशिस करती है। लेकिन ऊँट का मूड थोड़ा रंगीन होता है और इस बार ऊँट ऐसी हरकत करता है कि इस महिला के लिए ताउम्र ये पल भुलाना मुश्किल होगा।

ऊँट के साथ सेल्फी लेने के चक्कर मे पड़ गए लेने के देने, याद रहेगी जिंदगी भर ये सेल्फी
ऊँट के साथ सेल्फी लेने के चक्कर मे पड़ गए लेने के देने, याद रहेगी जिंदगी भर ये सेल्फी

दरअसल जब महिला दोबारा सेल्फी लेने के लिए ऊँट के पास आती है तो ऊँट अचानक से माहौल के बाल अपने मुँह में जकड़ लेता है और ये महिला दर्द के मारे न तो हस सकती है और न ही रो सकती। बस ये महिला दर्द के मारे जोर जोर से चिल्लाने लगती है।

वायरल वीडियो को IFS अधिकारी प्रवीण अंगुसामी ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से शेयर किया है । और साथ मे लिखा है कि जब भी चिड़ियाघर जाएं, जानवरों से दूर रहें। वीडियो को 5 हजार से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। और वीडियो लगातार सोशल मीडिया पर जमकर वायर*ल हो रहा है।

Leave a Comment

Verified by MonsterInsights