अक्सर हम जब प्लेन से सफर करते हैं तब प्लेन के उड़ने से पहले एक सूचना दी जाती है कि अपने अपने मोबाइल फोन फ्लाइट मोड पर डाल दीजिए अपना बिरहा ऐसा इसलिए कहा जाता है क्योंकि मोबाइल के नेटवर्क के कारण प्लेन के उड़ने में तकनीकी दिक्कतें आ सकती है। यदि कोई व्यक्ति अपना फोन फ्लाइट मोड पर नहीं डालता है तो उसके मोबाइल का नेटवर्क अपने आप चला जाता है।
यह बहुत ही सामान्य और कॉमन सेंस वाली बात है परंतु एक घटना ऐसी हुई है जिसमें एक व्यक्ति उड़ते प्लेन में मोबाइल का नेटवर्क चला जाने से इतना गुस्सा आ गया कि उसने प्लेन के कर्मचारियों के साथ हाथापाई कर दी।
जी हां दोस्तों यह घटना सुनने में काफी अजीब लग रही होगी परंतु ऐसा अप्रत्यक्ष रूप से हुआ है। बीते 22 सितंबर की यह घटना बताई जा रही है। जेटब्लू नाम की फ्लाइट बोस्टन से सैन जुआन, पुएर्तो रीको की और जा रही थी। इस फ्लाइट में एक शेख भी सफ़र कर रहा था।
फ्लाइट के उड़ान भरने के थोड़ी देर बाद शेख को किसी से फोन पर बात करने का मन हुआ तो उसने अपना मोबाइल फोन निकाला और कॉलिंग करने लगा। परंतु सेठ जी से फोन कर रहा था उसे फोन नहीं लग रहा था तो चेक के ध्यान में आया कि मोबाइल का नेटवर्क पूरी तरह से गायब हो चुका है।
इसी बात से शेख काफी गुस्से में आ गया और उसने तुरंत फ्लाइट में हंगामा मचाना शुरू कर दिया। शेख ने सबसे पहले एक क्रू मेंबर को बुलाया और उसे अपनी समस्या बताएं परंतु क्रू मेंबर के द्वारा सेट को नेटवर्क चला जाने का प्रमुख कारण बताया गया तो चेक यह बात मानने के लिए बिल्कुल तैयार ही नहीं हो रहा था और वह काफी आग बबूला हो गया।
थोड़ी देर बाद नेटवर्क नहीं आने के बाद शेख और ज्यादा गुस्से में आ गया और उसने क्रू मेंबर्स के साथ हाथापाई शुरू कर दी। उस शेख ने एक क्रू मेंबर को लात से भी मारा और बाद में वह कॉकपिट में जा पहुंचा।
कॉकपिट में जाने के बाद वह शेख पायलट से प्लेन की लैंडिंग करवाने के लिए कहने लगा। चेक फ्लाइट के पायलट को धमकियां देने लगा। वह अरबी भाषा में बोल रहा था और काफी हंगामा मचा रहा था।
बाद में शेख ने एक क्रू मेंबर का गला दबाने का प्रयास किया जिसके बाद सभी ग्रुप मेंबर्स ने उसको पकड़ा और फ्लाइट में बांध कर रख दिया। पूरे सफर के दौरान छह को फ्लाइट में बांधकर रखा गया। इस घटना के वायरल होने के बाद लोग काफी हंसी मजाकिया अंदाज में इस घटना पर प्रतिक्रिया दे रहे हैं और शेख को तरह-तरह की नसीहत दे रहे हैं।