इस सिटी में मात्र 15 रुपये बिका पेट्रोल, लोगो ने जमकर उठाया मौके का फायदा
पेट्रोल की आसमान छूती कीमतों से हर कोई परेशान है। इस बीच अगर आपको ये पता चले कि कही पेट्रोल मात्र 15 रुपये में एक लीटर मिल रहा है तो आप क्या करेंगे। समान्य सी बात है हर कोई इस मौके का फायदा उठाना जरूर चाहेगा। ओर वही जहां ये पेट्रोल मिल रहा है वहां तो लोगो का हजूम ही इक्कठा हो जाएगा।
जानकारी के लिए आपको बता दे कि ये कोई मजाक नही है बल्कि ये एक हैरान कर देना वाला सच है।
ये घटना सचमूच एक पेट्रोल पंप पर हुई है। जहां लोगो को 15 रुपये लीटर पेट्रोल दिया गया और लोगो ने इस मौके का भरपूर फायदा उठाया।
आपको बता दे कि ये वाक्या मैनेजर की गलती की वजह से हुआ, ये मैनेजर पेट्रोल पंप पर ड्यूटी कर रहे और इनसे एक बहुत बड़ी भूल हो गई, ये भूल इतनी बड़ी थी कि आप इस बात से इसका अंदाज़ा लगा सकते है कि पेट्रोल पंप पर ड्यूटी कर रहे इस मैनेजर ने 135 प्रति लीटर पेट्रोल को जगह लोगो को गलती से 15 रुपये पेट्रोल दे दिया।
फिर क्या था इस गलती का लोगो ने जमकर फायदा उठाया और अपनी बाइक व कारो की टँकी फूल करवानी शुरू करदी।मैनेजर की इस गलती की वजह से इस पेट्रोल पंप के मालिक को 12 लाख 50 हजार का नुकसान उठाना पड़ा।
डेसीमल गलत जगह सेट हुआ
आइए आपको बता दे कि ये घटना हमारे भारत की नही है बल्कि ये घटना अमेरिका के नार्थ कैलिफोर्निया की है। यहां ड्यूटी पर तैनात मैनेजर जॉन सजेसिना ने पेट्रोल पम्प की रीडिंग मीटर पर डेसीमल गलती से गलत जगह सेट कर दिया।
इस गलती की वजह से ही इस पेट्रोल पंप पर पेट्रोल 501 रुपये प्रति गैलन बिकने लगा। इस गलती की वजह से लोगो को 50 लीटर की टैंक फुल करवाने के लिए मात्र 750 रुपये ही देने पड़े। जबकि 50 लीटर पेट्रोल की वास्तविक कीमत 6750 रुपये होती है।
मैनेजर को नौकरी से किया गया बर्खास्त
पेट्रोल पंप पर तैनात मैनेजर को उनकी इस गलती का खामियाजा भुगतना पड़ा। इस गलती का फायदा लगभग 200 से ज्यादा लोगो ने उठाया जिस वजह से पेट्रोल पंप मालिक को भारी नुकसान झेलना पड़ा । इस गलती की वजह से जॉन सजेसिना को नौकरी से निकाल दिया गया है।