इस खूबसूरत महिला ने मॉडलिंग छोड़ किया पढ़ाई का रूख, पहले ही प्रयास में बन गई आईएएस अधिकारी, कभी मिस इंडिया बनने से चुकी थी
यूपी एससी की परीक्षाओं को भारत की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक माना जाता है इसलिए इसकी तैयारी भी कठिन होती है। हर वर्ष लाखों की तादाद में उम्मीदवार अपने ज्ञान, समर्पण और उत्साह से देश की सेवा का मौका पाने के लिए इस परीक्षा में शामिल होते हैं।
यूपी एससी परीक्षा को पास करने के लिए उम्मीदवारों को अपने लक्ष्य के प्रति समर्पित होने और कड़े प्रयासों की आवश्यकता है। अगर आपने सीएसई के लिए हिम्मत जुटाई है, तो हमें लगता है कि आईएएस अधिकारी बनने के आपके मार्ग में पड़ने वाले हर प्रकार के अवरोधों को पार करने की क्षमता भी आप में होगी। लेकिन इस परीक्षा को पास करने के लिए कुछ विद्यार्थियों को 3-4 साल लग जाते है और कुछ छात्र इस परीक्षा में पहले ही प्रयास में पास हो जाते है आज हम आपको एक ऐसी महिला के बारे में बताने जा रहे है।
राजस्थान के चूरू की रहने वाली ऐश्वर्या श्योराण एक आईएएस अफसर बनने से पहले साल 2015 में मिस दिल्ली का खिताब अपने नाम किया, जबकि 2016 में फेमिना मिस इंडिया की फाइनलिस्ट रह चुकी है।
राजस्थान के चूरू की रहने वाली ऐश्वर्या श्योराण (Aishwarya Sheoran), जिन्होंने मॉडलिंग छोड़ यूपीएससी (UPSC) का एग्जाम दिया और पहले ही प्रयास में सफलता हासिल कर आईएएस अफसर (IAS Officer) बन गईं। ऐश्वर्या ने अपने मॉडलिंग करियर में भी कई कीर्तिमान हासिल किए और साल 2015 में मिस दिल्ली का खिताब अपने नाम किया, जबकि 2016 में फेमिना मिस इंडिया की फाइनलिस्ट रह चुकी है।
बिना कोचिंग के बनी आईएएस अधिकारी
ऐश्वर्या श्योराण से हुई बातचीत में पता चला है कि उन्होंने बिना कोचिंग लगाए ही सिविल सर्विस एग्जाम पास कर ली। वही आजकल कुछ युवा अलग अलग सब्जेक्ट की कोचिंग लेने के बाद यूपीएससी एग्जाम की परीक्षा पास नही कर पाते। ऐश्वर्या ने बताया कि वो यूपीएससी के लिए 10 महीने तक घर पर ही कड़ी मेहनत के तैयारी की और पहले ही प्रयास में ऑल इंडिया में 93वीं रैंक हासिल कर आईएएस अफसर (IAS Officer) बनने में सफल रहीं