इंसानों के सिर पर मच्छर क्यो मंडराते है? जानिए दिलचस्प वजह।
कई बार आप गर्मियो में जब आप शाम के समय छत पर या दोस्तो के साथ बैठे होते है तो अक्सर कई मच्छरों का समूह आपके सर ऊपर मंडराता हुआ दिखाई देता है। क्या आपने कभी इस तथ्य के पीछे जानने की कोशिश की है की ऐसा क्यों होता है।
बरसात और गर्मियों को मच्छरों का मौसम भी कह सकते है क्योंकि इन्ही दिनों में मच्छर अपना प्रकोप ज्यादा दिखाते है। कई बार तो मच्छरों को सर्दियों में भी काटते हुए देखा जाता है। मच्छरों के काटने पर कई भयंकर बीमारियां भी जन्म ले लेती है।
मच्छरों के काटने से डेंगू, मलेरिया और चिकनगुनिया जैसी घातक बीमारियां अपना प्रकोप फैला सकती हैं. मच्छरों से सभी को समस्या होती हैं. जैसे ही दिन ढलना शुरू होता है, मच्छरों की फौज आपके घर में घुस जाती है और आप पर हमला कर देती है.
सिर पर मंडराने वाले मच्छर काटते नही
कई बार आप गर्मियो में जब आप शाम के समय छत पर या दोस्तो के साथ बैठे होते है तो अक्सर कई मच्छरों का समूह आपके सिर के ऊपर मंडराता हुआ दिखाई देता है। इसको लेकर आपने कभी जानने की कोशिश की है कि अक्सर सिर के ऊपर मंडराने वाले मच्छरों की फौज खून चूसने की बजाय सिर के ऊपर क्यो मंडराते है?
सिर्फ मच्छर ही नहीं बल्कि कई बार तो कीट-पतंगे भी हमारे सिर के ऊपर मंडराना पसंद करते हैं. हालांकि इसके पीछे की वजह अब सामने आई है।
साइंस क्या कहता है
साइंस का कहना है कि सिर पर घूमने वाले मच्छरो का समूह काटते नहीं हैं. बता दें कि इंसानों के सिर के ऊपर नर और मादा दोनों तरह के मच्छर मंडराते हैं, लेकिन इंसान का खून सिर्फ मादा मच्छर चूसती है. ऐसे में यह सवाल उठता है कि नर मच्छर अगर काटते नहीं हैं तो वो क्यों इंसानों के सिर के ऊपर मंडराते हैं?
वजह है दिलचस्प
बता चले कि इंसान के शरीर से कार्बन डाई ऑक्साइड गैस निकलती है. एक शोध के अनुसार, मच्छर इस गैस की तरफ ज्यादा आकर्षित होते हैं. मच्छरों को इसी कार्बन डाई ऑक्साइड की वजह से 10 मीटर दूरी से ही इंसानों के आसपास होने का पता चल जाता है. दरअसल, मच्छरों को कार्बन डाई ऑक्साइड की गंध बहुत ज्यादा पसंद आती है.