आसमान छूती तेल की कीमतों के बीच, MP के एक स्टूडेंट ने खोज निकाला एक इलेक्ट्रिक कार, मात्र 30 रुपए में दौड़ती है 185 KM
देश विदेशों में आमतौर पर ज्यादातर विद्यार्थी सपना देखते है कि पढ़ लिखकर वो कुछ बन सके और अच्छी नौकरी पा सके। लेकिन, आपने कुछ ऐसे स्टूडेंट्स भी देखे होंगे जो अपने टेलेंट से कुछ ऐसा कर दिखाते है, जो दूसरों से हटके होता है। ऐसे ही होनहार विद्यार्थी MP के है जिन्होंने एक ऐसा कुछ कर दिखाया है जिससे आम जनता को आज के महंगाई के इस दौर में काफी राहत मिल सकती है।
महंगाई की बात करे तो पैट्रोल और डीजल की कीमतें जहाँ आसमान छू रही है । वही लोग इससे बचने के रास्ते तलाश रहे है। ऐसे में लोग इलेक्ट्रिक गाड़ी खरीदने की और भाग रहे है।
इलेक्ट्रॉनिक गाडियों की बढ़ रही है डिमांड
इस महंगाई के दौर में, तेल की भारी भरकम कीमतों से बचने के लिए लोग इलेक्ट्रिक गाड़िया लेना पसंद कर रहे है। ऐसे में इलेक्ट्रॉनिक वाहन बनाने वाली कम्पनियों को भी अच्छा खासा मुनाफा हो रहा है। आईये जानते है एक ऐसे स्टूडेंट् के बारे में जिन्होंने अपने दिमाग से देशी चीजो को जोड़कर ऐसी कार बनाई है जो इलेक्ट्रॉनिक है।
हिमांशु पटेल मध्यप्रदेश के कॉलेज स्टूडेंट है और उन्होंने कॉलेज में पढ़ने के साथ साथ एक ऐसा कारनामा कर दिखाया है । जिससे नामी बड़ी कम्पनियों भी सोचने पर मजबुर हो गई है। सागर ने अपने टैलेंट के दम पर एक ऐसी कार बनाई है जो पूरी तरह से इलेक्ट्रिक है।
माइलेज भी है शानदार
इस कार की सबसे खास बात है ये है कि ये एक बार चार्जिंग होने पर 185 किलोमीटर चलती है। और इस कार की खासियत ये है कि इसमें ड्राइवर समित 5 लोग बैठ सकते है।
वैसे तो मार्किट में बड़ी बड़ी कम्पनियां इलेक्ट्रॉनिक कार बना रही है लेकिन ये कार आम आदमी के बचट से काफी दूर है और इन कार को आम आदमी के खरीदने के बस की बात नही है। करोड़पति लोग ही ये कारे खरीदने में सक्षम है। ऐसे में हिमांशु पटेल द्वारा तैयार की गई ये कार आम आदमी के लिए अच्छा विकल्प हो सकती है।
मात्र 30 रुपये में होती है फुल चार्ज
ये कार एक बार चार्ज होने पर 185 किलोमीटर चल जाती है। हिमांशु पटेल के अनुसार ये कार 50 किलोमीटर प्रति गण्टे की रफ्तार से चलती है। हिमांशु के मुताबिक इस कार का एक बार चार्जिंग का खर्च मात्र 30 रुपये है। जो की, इस महंगाई के जमाने मे बहुत कम है अगर कायदे से देखा जाए तो 30₹ तो एक आम आदमी बीड़ी सिगरेट में खर्च कर देता है। ये कार मात्र 4 घण्टे में फूल चार्ज हो जाती है।
इस कार में एक आम कार की तरह वो सभी चीज़े मौजूद है जो एक कार में होती है जैसे- स्पीड मीटर, रिवर्स मोड़, बैटरी पावर मीटर,फ़ास्ट चार्जर,एंटी-थेफ़्ट अलार्म और इलेक्ट्रिक सेफ्टी के लिए फ्यूज सिस्टम.