हमने अक्सर फिल्मों में और कहानियों में ही सिंग वाले लोग देखे होंगे। लेकिन ऐसा रियल जिंदगी में कभी देखने को नहीं मिलता है। लेकिन मध्य प्रदेश के सागर जिले के रहने वाले एक आदमी के सिर पर अचानक 5 इंच लंबा सिंग निकल आया। वह आदमी इस सिंग से काफी परेशान हो गया। उस आदमी के सिर पर निकले हुए सिंग को देखकर लोग उसे चिढ़ाने लगे और कुछ लोग उसे राक्षस का अवतार बताने लगे।
लोगों के द्वारा की जा रही इस प्रताड़ना से वह काफी परेशान हो चुका था। लेकिन आखिर में उसकी इस समस्या का समाधान हो गया और अब वह आम आदमी की जिंदगी बिता रहा है और काफी खुश है।
सिंग देखकर लोग चिढाते थे
मध्य प्रदेश के सागर जिले के रहने वाले राधेश्याम यादव अपने सिर पर अचानक निकले हुए सिंग से काफी परेशान हो चुके थे। राधेश्याम यादव ने बताया कि साल 2016 से लेकर साल 2019 के बीच में उनके सिर पर यह सिंग निकल आया था जिसके कारण वह काफी हैरान परेशान हो गए थे। उनकी परेशानी का आलम इस कदर हो चुका था कि लोग उन्हें उनके इस सिंग को देखकर काफी चिढ़ाने लगे थे। वहीं कुछ लोग कहते थे कि यह आदमी अपशगुनी है। वहीं कुछ लोग राधेश्याम यादव को राक्षस का अवतार बताते थे। इन सारी बातों से राधेश्याम यादव काफी परेशान हो चुके थे।
काटने के बाद भी बढ़ जाता था सिंग
उन्होंने बताया कि वे जब बाल कटवाने के लिए जाते थे तो अपने उस सिंग को भी कटवा लेते थे। क्योंकि उन्हें उस सिंग को काटने से कोई दर्द नहीं होता था इसलिए वे जब भी कटिंग करवाने जाते तो सिंग भी काट लेते। लेकिन हैरानी की बात यह है कि जिस तरह से हमारे सिर पल के बाल बढ़ते रहते हैं वैसे ही सिर पर निकला हुआ यह सिंग भी काटने के कुछ महीनों बाद बड़ा हो जाता था। लेकिन उन्होंने बताया कि यह सिंग 5 इंच से ज्यादा ऊपर नहीं जाता था। काटने के बावजूद भी बार-बार सिंग यू बढ़ जाने से राधेश्याम यादव की इस समस्या का कोई समाधान नहीं मिल पा रहा था।
ऑपरेशन कर निकाला गया सिंग
उन्होंने अपनी इस समस्या का समाधान ढूंढने के लिए कई सारे अस्पतालों के चक्कर लगाए लेकिन डॉक्टर उन्हें इलाज के लिए काफी महंगा खर्च बताते थे जिसके कारण भी इलाज नहीं कर पा रहे थे। इसी बीच किसी ने उन्हें बताया कि वे मध्यप्रदेश के ही भाग्योदय अस्पताल में जाकर अपनी इस समस्या को दिखाएं। राधेश्याम यादव भाग्योदय अस्पताल में गए और वहां पर उन्हें काफी अच्छे डॉक्टर से मिले जिन्होंने उन्हें सही सलाह दी और ऑपरेशन का खर्चा भी काफी कम बताया। इसके बाद राधेश्याम यादव का ऑपरेशन कर सिर पर निकला हुआ सिंह निकाल दिया गया और वह आम नागरिक की तरह दिखाई देने लगे।
डॉक्टर ने बताया कि ऐसा होना काफी आम बात है। डॉक्टर ने राधेश्याम यादव से कहा कि उन्हें यह एक बीमारी थी और इस बीमारी को ‘डेविल्स हॉर्न’ कहा जाता है। क्योंकि यह बीमारी दुनिया में काफी कम लोगों के अंदर पाई जाती है इसलिए इस बीमारी के बारे में ज्यादा जानकारी डॉक्टरों के पास भी नहीं थी। लेकिन डॉक्टरों ने राधेश्याम यादव के सिर पर से सिंग निकाल कर उसे रिसर्च के लिए विदेश भेज दिया है।