आग के कारण काटने पड़े दुल्हन के हाथ और पैर, फिर भी दूल्हे ने कहा शादी तो इसी लड़की से करूंगा

आज के समय में हम जब देखते हैं कि कई सारे लड़के लड़कियों के लिए प्यार मोहब्बत एक खेल बन चुका है। कोई भी अपने पार्टनर के साथ संतुष्ट नहीं है और एक के बाद एक पार्टनर बदलने का जैसे फैशन चल पड़ा है। क्योंकि जिसे आज के युवा प्यार समझ रहे हैं वह प्यार नहीं सिर्फ शारीरिक आकर्षण है।

इसलिए शरीर की भूख मिट जाने पर तुरंत लड़के लड़कियां अपना पार्टनर बदल देते हैं। लेकिन कुछ ऐसे भी लोग हैं जो अपने पार्टनर से सच्चा प्यार करते हैं और उनका सच्चा प्यार शरीर सुख से ऊपर उठ चुका है इसलिए उनका साथी शरीर से अपंग हो या दिखने में सुंदर ना हो तो भी वे लोग अपने साथी को आजीवन प्यार करते हैं। ऐसी एक अनोखी दास्तान गुजरात के जामनगर से सामने आई है जिसे देखकर सचमुच आप हैरान हो जाओगे।

आग के कारण काटने पड़े दुल्हन के हाथ और पैर, फिर भी दूल्हे ने कहा शादी तो इसी लड़की से करूंगा
आग के कारण काटने पड़े दुल्हन के हाथ और पैर, फिर भी दूल्हे ने कहा शादी तो इसी लड़की से करूंगा

गुजरात के जामनगर के रहने वाले चिराग भाड़ेसिया की शादी जामनगर के ही वड़गांम में रहने वाली 18 साल की हिरल तनमुख के साथ पक्की हुई थी। इसी साल 28 मार्च के दिन दोनों की सगाई भी हो चुकी थी। हिरल और चिराग कि यह अरेंज मैरिज थी लेकिन सगाई के बाद दोनों में काफी अच्छी दोस्ती हो गई।

चिराग हिरल से प्यार करने लगा था और सगाई के दो-तीन महीने बाद दोनों की शादी कराई जाने वाली थी। लेकिन नियति को कुछ और ही मंजूर था। किस्मत को चिराग और हिरल का यह सुख देखा नहीं जा रहा था कि अचानक हिरल के साथ कुछ ऐसा हुआ कि उसकी जिंदगी में भूचाल आ गया।

आग के कारण काटने पड़े दुल्हन के हाथ और पैर, फिर भी दूल्हे ने कहा शादी तो इसी लड़की से करूंगा

11 मई के दिन हीरल अपने घर में कपड़े धोने का काम कर रही थी। कपड़े धोना होने के बाद वह खिड़की पर कपड़े सुखाने के लिए गई। वहीं पर पास से हाईटेंशन तार गुजर रहा था। हिरल ने जैसे ही खिड़की पर कपड़े डालने की कोशिश की वैसे ही वह हाईटेंशन तार की चपेट में आ गई और उसका सीधा हाथ बुरी तरह से जल गया।

करंट उसके पूरे शरीर में फैला था लेकिन उसके दोनों पैर भी उस करंट की वजह से बुरी तरह जल चुके थे। हिरल के साथ जैसे ही यह दुर्घटना हुई तो उसे उसके परिवार वाले तुरंत अस्पताल लेकर गए।

आग के कारण काटने पड़े दुल्हन के हाथ और पैर, फिर भी दूल्हे ने कहा शादी तो इसी लड़की से करूंगा
आग के कारण काटने पड़े दुल्हन के हाथ और पैर, फिर भी दूल्हे ने कहा शादी तो इसी लड़की से करूंगा

अस्पताल के डॉक्टरों ने हिरल के परिवार वालों को शुरुआत में तो सांत्वना दी की हिरल ठीक हो जाएगी लेकिन 4 दिन तक उपचार चलने के बाद अस्पताल के डॉक्टरों ने हाथ खड़े कर दिए। जिसके बाद हिरल के घर वाले उसे अमदाबाद के हॉस्पिटल में शिफ्ट करवाने लेकर गए।

अहमदाबाद के डॉक्टरों ने हिरल के परिवार वालों से कहा कि अगर वे इसे शुरुआत के 48 घंटों के भीतर हमारे पास लेकर आते तो शायद हिरल ठीक हो जाती। लेकिन अब डॉक्टरों ने कहा कि हिरल के हाथ और पांव में बहुत ज्यादा इंजूरी हो चुकी है जिसके कारण अब हिरल का सीधा हाथ और दोनों पांव काटने पड़ेंगे। यह बात सुनकर हिरल के परिवार वालों पर दुख का पहाड़ टूट पड़ा।

सभी को लग रहा था कि अब चिराग शादी करने से मना कर देगा। लेकिन जब यह बात चिराग को पता चली तो चिराग अपने परिवार वालों के साथ हिरल से मिलने अहमदाबाद के अस्पताल में पहुंचा। चिराग ने उसी समय हिरल की हालत देखकर यह निश्चय कर लिया की चाहे कुछ भी हो जाए वह अब हिरल से ही शादी करेगा।

चिराग के इस फैसले में उसके परिवार वालों ने भी उसका साथ दिया। चिराग के द्वारा कही गई यह बात सुनकर हिरल के परिवार वाले भी काफी अच्छा महसूस करने लगे। सचमुच चिराग ने एक बहुत बड़ा दरियादिली वाला काम कर दिखाया।

About

Indian blogger

View all posts by →

Leave a Reply

Your email address will not be published.