आईएएस टीना डाबी जल्द करेंगी दूसरी शादी, होने वाले पति टीना डाबी से 13 साल बड़े, जानिए कौन होंगे टीना के दूसरे पति
2016 में आईएएस की टॉपर रही टीना डाबी को लेकर सोशल मिडीया पर चर्चा होती रहती है। टीना डाबी भी सोशल मिडीया पर काफी एक्टिव दिखती है इंस्टाग्राम पर टीना डाबी के 10 लाख से ज्यादा फ्लॉवर्स है। टीना डाबी इंस्टाग्राम पर पोस्ट भी साझा करती रहती है।
बता दें कि टीना डाबी राजस्थान कैडर की आईएएस अधिकारी हैं और साल 2016 बैच की UPSC टॉपर हैं। गौरतलब है कि टीना ने साल 2018 में यूपीएससी 2016 के सेकंड टॉपर अतहर खान से शादी की थी। यूपीएससी की दौरान टीना अतहर पे फिदा हो गई थी। एक इंटरव्यू में टीना ने बताया कि उनको अतहर को देखते ही प्यार हो गया था। उसके बाद दोनों में दोस्ती हुई और कुछ दिन बीत जाने के बाद दोनों को आपस मे प्यार हो गया। इसके बाद दोनों ने मजहबी दीवार को तोडते हुए शादी रचा ली।
इस शादी ने उस दौरान काफी सुर्खियां बटोरीं लेकिन ये शादी ज्यादा दिनों तक इसलिए नही चली नहीं चली क्योंकि टीना के अनुसार उनके पति अतहर का और भी कई लड़कियो के साथ अफ़ेयर था। वही टीना में बताया कि वो उन्हें पूर्ण रूप से समय देने से कतराने लगे थे। वही अतहर बताते है कि टीना भी कई बार उन्हें बगैर बताए घण्टो बहार रहती थी। इस दौरान वो फ़ोन भी नही उठाती थी। अंततः इस जोड़े ने शादी के 2 साल बाद ही साल 2020 में आपसी सहमति से तलाक ले लिया।
आईएएस प्रदीप गवांडे से अप्रैल में शादी करेंगी टीना डाबी
आईएएस प्रदीप गवांडे मूल रूप से महाराष्ट्र के हैं और उनका जन्म 9 दिसंबर, 1980 को हुआ था। कुछ दिन पहले ही टीना डाबी ने आईएएस प्रदीप गवांडे के साथ एक तस्वीर साझा की है। जिसमे उन्होंने लिखा है
‘जो मुस्कान तुम दे रहे हो, उसे पहन रही हूं।’ मतलब साफ है अब आईएएस टीना डाबी उम्र में अपने 13 साल बड़े प्रदीप गवांडे के प्यार में डूब चुकी हैं। सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है कि दोनों अप्रैल में शादी करने वाले है। लोगो के कमेंट और टोंट से बचने के लिए आईएएस टीना डाबी ने इस पोस्ट के कमेंट ऑफ करदिये थे।