अरबाज-मलाइका के बाद, अब सोहेल-सीमा खान होंगे अलग, सलमान के घर मे दूसरा तलाक
बॉलीवुड जगत में रिश्ते बनना और बिगड़ना खेल की तरह है । यहां सालों पुराने रिश्ते पल भर में दम तोड़ देते है हाल ही में खबर आ रही है कि बी-टाउन के सुपरस्टार सलमान खान के घर मे एक और रिश्ता टूटने जा रहा है। दरअसल मलइका और अरबाज ने शादी के 19 साल बाद 2017 में एक दूसरे से अलग हो गए थे और तलाक ले लिया था। वही ण दबंग सलमान खान के भाई सोहेल खान तलाक लेने वाले है।
सोहेल खान की तलाक की खबर ने सलमान खान के परिवार से हैरान कर देनी वाली खबर सामने आ रही है। खबरों के अनुसार सोहेल और सीमा ने अपनी 24 साल पुरानी शादी तोड़ने का फैसला ले लिया है। बताया जा रहा है बहुत समय से इनकी तलाक लेने की बात चल रही थी। आखिरकार, कई साल बाद दोनों ने तलाक के लिए कोर्ट के दरवाजे पर दस्तक दी है।
गौरतलब है कि सीमा खान एक फैशन डिजाइनर है। सोहेल और सीमा ने 24 साल पहले वर्ष 1998 में शादी की थी। दोनो की शादी से 2 बच्चे है। जिनकी फ़ोटो सलमान खान के साथ सोशल मीडिया पर भी और वायरल होती रहती है।
सोहेल और सीमा के अलग होने की वजह अब तक साफ नही हो पाई है।कुछ खबरों के अनुसार बताया जा रहा था कि सोहेल सीमा को समय नही दे पा रहे थे जिसके बाद सोहेल और सीमा में अनबन रहने लगी दोनो ने रिश्ते को खींचने की बहुत कोशिश की लेकिन ये मामला कम होने की वजह ज्यादा बढ़ने लगा और दोनो ने एक दूसरे से अलग होने का निर्णय ले लिया।
फैमिली कोर्ट में तलाक फ़ाइल करने के बाद में सोहेल और सीमा दोनो अपनी अपनी कार में घर के लिए रवाना हुए। दोनो की तस्वीरे सोशल मीडिया पे तेजी से वायरल हो रही है। इस तस्वीरों में सोहेल खान सिक्योरिटी से घिरे हुए नजर आ रहे है।