अफसर बनकर अपने स्कूल पहुंचा सख्श, तो टीचर ने खुश होकर दिया 1100 रुपये का इनाम

Free download

अफसर बनकर अपने स्कूल पहुंचा सख्श, तो टीचर ने खुश होकर दिया 1100 रुपये का इनाम

कक्षा में अगर छात्र शरारती हो तो अध्यापक उसे भविष्य का हवाला देते हुए सुधारने का प्रयास करते है। ताकि उस छात्र का भविष्य उज्ज्वल बन सके।ऐसा ही एक वीडियो आजकल सोशल मीडिया पर वाय*रल हो रहा है।

अफसर बनकर अपने स्कूल पहुंचा सख्श, तो टीचर ने खुश होकर दिया 1100 रुपये का इनाम
अफसर बनकर अपने स्कूल पहुंचा सख्श, तो टीचर ने खुश होकर दिया 1100 रुपये का इनाम

इस वाय*रल वीडियो में आप देख सकते है कि एक शख्स पुलिस की वर्दी पहने हुए स्कूल में खड़ा है। वह इस स्कूल में पुलिस ऑफिसर बनने के बाद पहली बार आता है। स्कूल में मौजूद इस सख्श को देखकर स्कूल के सभी अध्यापक काफी खुश नजर आते है। इस बीच एक टीचर ऐसी भी होती है जो सबसे ज्यादा खुश दिखाई देती है। और ये टीचर नए विद्यार्थियों से इस पुलिस ऑफिसर को मिलवाती है।

अफसर बनकर अपने स्कूल पहुंचा सख्श, तो टीचर ने खुश होकर दिया 1100 रुपये का इनाम
अफसर बनकर अपने स्कूल पहुंचा सख्श, तो टीचर ने खुश होकर दिया 1100 रुपये का इनाम

सोशल मीडिया पर वाय*रल हुई इस वीडियो में आप देख सकते है कि टीचर हाथ मे कुछ पैसे लिए हुए खड़ी रहती है। और क्लास में मौजूद बच्चो से इस पुलिस ऑफिसर का परिचय करवाती है।
और इस तरह बच्चों से इंट्रोड्यूज करवाते हुए ये टीचर कहती है कि “इस बच्चे न केवल देश का नाम ऊंचा किया है बल्कि समाज और अपने माता पिता का नाम भी रोशन किया है, इसकी तरह आप सबको बनना है और एक दिन ऐसे ही अपने देश और अपने माता पिता का नाम रोशन करना है”

Free download

खुश होकर टीचर ने दिया 1100 रुपये का इनाम

अफसर बनकर अपने स्कूल पहुंचा सख्श, तो टीचर ने खुश होकर दिया 1100 रुपये का इनाम
अफसर बनकर अपने स्कूल पहुंचा सख्श, तो टीचर ने खुश होकर दिया 1100 रुपये का इनाम

खुश होकर ये टीचर अपने इस विद्यार्थी को 1100 रुपये का इनाम देती है। पुलिस बनने के बाद स्कूल आया ये सख्स अपने टीचर के पैर भी छूता है, ऐसा देख टीचर बेहद खुश नजर आती है। इस अद्भुत नजारे को देखते हुए कक्षा में मौजूद सभी छात्र तालियो को गड़गड़ाहट से पूरी कक्षा को गुंजा देते है।

फेसबुक पर वाय*रल हुई इस वीडियो को सुनील बोरा सर नाम के अकॉउंट से शेयर किया गया है। अब तक इस वीडियो को 1 लाख 60 हजार से ज्यादा लोग लाइक कर चुके है और 1100 से ज्यादा लोगो ने इस वीडियो को शेयर किया है, प्रतिदिन इस वीडियो के लाइक और शेयर में बढ़ोतरी हो रही है।इस वीडियो को देखने के बाद कई यूजर्स भावुक भी दिखाई दिए।

Leave a Comment

Verified by MonsterInsights