अपने से दुगनी उम्र के टीचर से हुआ युवती को प्यार, घर से भागकर रचाई दोनो ने शादी
राजस्थान के भरतपुर में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसके बारे में जानकर आप चोंक जाएंगे। राजस्थान के भरतपुर में एक टीचर से ट्यूशन पढ़ने वाली युवती को प्यार हो गया। सबसे बड़ी हैरानी भरी बात इसमी ये है कि ट्यूशन पढ़ाने वाले इस टीचर की उम्र ट्यूशन पढ़ने वाली युवती से दोगुनी है। प्यार होने के बाद दोनों ने घर से भागकर शादी रचाने का फैसला कर लिया और कोर्ट में जाकर दोनो ने शादी रचा ली। ये मामला भरतपुर जिले के जनुथर का है, यहां एक 40 साल का टीचर एक कॉलेज में युवती को ट्यूशन पढ़ाता था। ट्यूशन पढ़ने वाली लड़की का नाम सोनिया है। सोनिया ग्रेजुएशन के बाद बीएड की तैयारी कर रही थी। बताया जा रहा है सोनिया 4 साल से ज्यादा समय से टीचर सतवीर के यहां ट्यूशन पढ़ रही थी। ट्यूशन के दौरान ही दोनो के बीच नजदीकियां बढ़ी और दोनो को एक दूसरे से प्यार हो गया। बताया जा रहा है सतवीर प्रतिदिन नदबई से युवती सोनिया को ट्यूशन पढ़ाने गांव जाता था।
कुछ महीनों पहले ही सतवीर ने कॉलेज में पढ़ाना बन्द कर दिया था। लेकिन इस बीच सतवीर ने सोनिया को ट्यूशन पढ़ाना बन्द नही किया। वह रोजाना सोनिया के गांव उसको ट्यूशन पढ़ाने जाता था। इसी बीच दोनो के बीच मोहब्बत हो गई। बताया जा रहा है काफी समय गुजर जाने के बाद सोनिया अपनी बुआ के यहां रहने के लिए भरतपुर आगई। यहां आने के बाद फ़ोन पर दोनो की बातचीत होती रही और समय समय पर दोनो को भरतपुर में मुलाकाते भी होती रही। कुछ दिन बाद सोनिया ने मौके का फायदा उठाते हुए घर से भागने का फैसला कर लिया। घर से भागने के बाद सतवीर सोनिया को अजमेर ले गया, यहां दोनो ने पुष्कर में कोर्ट मैरिज करली।
परिवार ने दोनो को मनाने का किया भरसक प्रयास
सोनिया के घर से भाग जाने के बाद परिजनों ने सोनिया की सब जगह तलाश की, लेकिन उसका कुछ पता नही चल सका। इसके बाद सोनिया के रिश्तेदारों ने मथुरा गेट थाने में सोनिया को गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई। इसके बाद पुलिस ने अपनी आगे की कार्यवाही शुरू करते हुए सोनिया की तलाश जारी की। कुछ दिन बीत जाने के बाद पुलिस को पता चला कि सोनिया सतवीर के साथ भाग गई और दोनो ने शादी भी रचा ली। पुलिस ने दोनो को पूछताछ के लिए थाने बुलाकर पूछताछ की तो दोनो ने बताया कि हम दोनों ने अपनी मर्जी से शादी की है और वह दोनो पूरी तरह खुश है।