Amazon Great Indian Sale

अनुपमा’ शो फेम एक्ट्रेस ने छोड़ी इंडस्ट्री, रहती है कृष्ण भजनों में मग्न, आश्रम में रहकर जी रही है सादा जीवन

अनुपमा’ शो फेम एक्ट्रेस ने छोड़ी इंडस्ट्री, रहती है कृष्ण भजनों में मग्न, आश्रम में रहकर जी रही है सादा जीवन

अनुपमा शो की स्टार एक्ट्रेस रही अनघा भोसले ने इसी साल मार्च में एक्टिंग से ब्रेक लेने का फैसला लिया था।अनुपमा ने एक्टिंग छोड़ने से पहले इसके पीछे का कारण एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिये शेयर भी किया था, ये पोस्ट 3 नोट पेज की थी।

अनुपमा' शो फेम एक्ट्रेस ने छोड़ी इंडस्ट्री, रहती है कृष्ण भजनों में मग्न, आश्रम में रहकर जी रही है सादा जीवन
अनुपमा’ शो फेम एक्ट्रेस ने छोड़ी इंडस्ट्री, रहती है कृष्ण भजनों में मग्न, आश्रम में रहकर जी रही है सादा जीवन

उन्होंने इस पोस्ट के जरिये बताया था, कि उन्होंने ये निर्णय सोच समझकर लिया है। साथ ही इस पोस्ट में लिखा था कि उनके इस फैसले का कारण आध्यामिक दुनियां में कदम रखना है वह दुनियां की मोहमाया से दूर होकर बाकी का बचा जीवन भगवान श्री कृष्ण की शरणों में यापन करना चाहती है।अनघा अब पूरी तरह से कृष्ण भक्ति में लीन हो गई है।

एक्टिंग से ब्रेक लेते समय अनघा ने कहा था मैं जिस फील्ड में हूँ वो पूरी तरह से अलग है, और मेरे विचारों के स्तर को खराब करती है।ये फील्ड आपको ऐसा बना देती है जिससे आप पूरी तरह कलयुगी दुनियां में डूब जाते है और आपके विचार आपके नियंत्रण में न होकर अशुद्ध हो जाते है जिन्हें चाहते हुए भी आप ठीक नही कर सकते।
और है आपके विश्वास को कमजोर करते हुए आपसे छीन लेती है।अनघा का इंस्टाग्राम अकॉउंट बताता है कि कैसे अनघा का जीवन पूरी तरह से बदल चुका है।

आश्रम में जीवन यापन कर रही है अनघा

अनुपमा' शो फेम एक्ट्रेस ने छोड़ी इंडस्ट्री, रहती है कृष्ण भजनों में मग्न, आश्रम में रहकर जी रही है सादा जीवन
अनुपमा’ शो फेम एक्ट्रेस ने छोड़ी इंडस्ट्री, रहती है कृष्ण भजनों में मग्न, आश्रम में रहकर जी रही है सादा जीवन

इंस्टाग्राम अकाउंट पर अनघा की मौजूदा तस्वीर बताती है कि वो आश्रम में रहकर अपना सादा जीवन व्यतीत कर रही हैं।अनघा ने एक पोस्ट गाय के साथ शेयर करते हुए लिखा ” गौमाता में ब्रह्मा रहते है, विष्णु गाय माता के गले मे निवास करते है,एवं भगवान शिव मुख में, और पेट मे सभी भगवानों का निवास रहता है।”

मंत्र जाप में मग्न रहती है अनघा

अनुपमा' शो फेम एक्ट्रेस ने छोड़ी इंडस्ट्री, रहती है कृष्ण भजनों में मग्न, आश्रम में रहकर जी रही है सादा जीवन
अनुपमा’ शो फेम एक्ट्रेस ने छोड़ी इंडस्ट्री, रहती है कृष्ण भजनों में मग्न, आश्रम में रहकर जी रही है सादा जीवन

अनघा की तस्वीर बताती है कि वो अब राधानाथ स्वामी की शिष्य बन चुकी है। अनघा द्वारा सोशल मीडिया पर शेयर की गई तस्वीरों में ज्यादातर उनके हाथ मे माला रहती है, और दिख रहा है कि वो नियमित मन्त्रजाप करती रहती हैं

Leave a Comment

Verified by MonsterInsights