बॉलीवुड के मशहूर कलाकार चंकी पांडे भले ही अब फिल्मों में ज्यादा दिखाई नहीं दे रहे हैं लेकिन उनकी बेटी अनन्या पांडे ने फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 से अपने फिल्मी करियर में डेब्यू कर दिया है। इतना ही नहीं अनन्या पांडे को अपनी इस पहली फिल्म के लिए फिल्म फेयर अवार्ड भी मिल चुका है।
अनन्या पांडे की इस जीत से सबसे ज्यादा खुशी हुई उनके पिता चंकी पांडे को। स्पॉटबॉय से बातचीत करते समय चंकी पांडे अपनी बेटी की तारीफ करते थक नहीं रहे थे। इतना ही नहीं बात करते करते अचानक चंकी पांडे की आंखों में आंसू आ गए। इस पर से जाहिर हो रहा था कि चंकी पांडे अपनी बेटी से कितना प्यार करते हैं।
रो पड़े चंकी पांडे
चंकी पांडे ने अपनी बेटी को मिले फिल्म फेयर अवार्ड को लेकर कहा कि वह खुद अपने 34 साल के करियर में 4 बार इस अवार्ड के लिए नॉमिनेट हो चुके हैं लेकिन एक बार भी उन्हें फिल्म फेयर अवार्ड नहीं मिला। लेकिन उनकी बेटी ने अपनी पहली ही फिल्म को करके इतना बड़ा अवार्ड हासिल कर लिया यह अपने आप में काफी बड़ी उपलब्धि है। चंकी पांडे ने कहा कि उनकी बेटी काफी टैलेंटेड है और वह इस अवार्ड को डिजाइन करती है। चंकी पांडे ने कहा कि जैसे ही उनकी बेटी का नाम इस अवार्ड के लिए चयनित किया गया तो उन्हें अपने कानों पर विश्वास ही नहीं हुआ।
अवॉर्ड फंक्शन में नहीं पहुंच पाए थे चंकी पांडे
चंकी पांडे ने बताया कि अनन्या को अवार्ड मिलता देख उनकी आंखों में आंसू आ गए थे। क्योंकि यह फिल्म इंडस्ट्री का सबसे प्रतिष्ठित अवार्ड है। कई लोग अपनी मेहनत और लगन से पूरी जिंदगी में भी इस अवार्ड को हासिल नहीं कर पाते।
लेकिन उनकी बेटी ने पहली फिल्म करके इस अवार्ड को हासिल कर लिया। चंकी पांडे ने कहा कि वे खुद इस अवॉर्ड फंक्शन में मौजूद रहना चाहते थे लेकिन उन्होंने किसी और से असाइनमेंट ले रखी थी इसलिए वे इस अवॉर्ड फंक्शन में उपस्थित नहीं रह सके। लेकिन चंकी पांडे की पत्नी भावना पांडे अपनी बेटी को मिल रहे अवार्ड को लाइव अपनी आंखों से देख रही थी।
रात भर सोई नहीं अनन्या
बता दें कि अपने को अवार्ड मिलता देख अनन्या पांडे इतनी ज्यादा खुश हो गई थी उन्होंने उस चमचमाती हुई ट्रॉफी को रात भर अपने गले से लगाए रखा और वे उस ट्रॉफी को लेकर ही सो गई। अनन्या पांडे की मां भावना पांडे ने अनन्या की वह तस्वीर कैप्चर कर ली और उसे सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया।
सोशल मीडिया पर इस पोस्ट को देखकर सभी लोग अनन्या पांडे को शुभकामनाएं देने लगे। बता दे कि अनन्या पांडे ने अपनी पहली फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 में टाइगर श्रॉफ तारा सुतारिया और आदित्य सील जैसे कलाकारों के साथ काफी अच्छा काम किया और इस फिल्म को लोगों के द्वारा काफी पसंद किया गया।