अच्छी खासी नौकरी छोड़ किया खुद का काम शुरु, नही है आज नौकरी छोड़ने का कोई पछतावा महीने के लाखों कमा रही 

अच्छी खासी नौकरी छोड़ किया खुद का काम शुरु, नही है आज नौकरी छोड़ने का कोई पछतावा महीने के लाखों कमा रही

आज हम आपको ऐसी महिला के बारे में बताने जा रहे है जो एक अच्छी खासी नौकरी छोड़कर अपना खुद का काम कर रही है। इस महिला का नाम अटलांटा मार्टिन है अटलांटा मार्टिन महज 21 वर्ष की है। वो इंग्लैंड के sussex में रहती है
डेली स्टार में छपी खबर के मुताबिक अटलांटा ने नौकरी छोड़ने के बाद पार्सल डिलीवरी का काम शुरू किया।

अच्छी खासी नौकरी छोड़ किया खुद का काम शुरु, नही है आज नौकरी छोड़ने का कोई पछतावा महीने के लाखों कमा रही 
अच्छी खासी नौकरी छोड़ किया खुद का काम शुरु, नही है आज नौकरी छोड़ने का कोई पछतावा महीने के लाखों कमा रही

मार्टिन के अनुसार उन्होंने ये काम पार्टटाइम जॉब के रूप में शुरू किया था। मार्टिन ने ये काम कुछ एक्सट्रा पैसे कमाने के लिए किया था।
लेकिन अब वो ये काम फूल टाइम जॉब के रूप में कर रही है। वो इस काम को लगन और पूरी मेहनत के साथ कर रही है।

एक समय मार्टिन गैटविक हवाई अड्डे पर बतौर फ्लाइट डिस्पेचर काम कर रही थीं।
जुलाई 2019 की बात है जब मार्टिन ने ये सोचकर नौकरी छोड़ी थी कि इससे ज्यादा पैसा वो पार्सल डिलीवरी करके कमा सकती है। एक महीने तक मार्टिन ने सोच समझकर ये नौकरी छोड़ने का फैसला कर लिया।

अच्छी खासी नौकरी छोड़ किया खुद का काम शुरु, नही है आज नौकरी छोड़ने का कोई पछतावा महीने के लाखों कमा रही 
अच्छी खासी नौकरी छोड़ किया खुद का काम शुरु, नही है आज नौकरी छोड़ने का कोई पछतावा महीने के लाखों कमा रही

और ये नौकरी छोड़ दी। जॉब छोड़ने के बाद उनका ये फैसला सही साबित भी हुआ। और इसके बाद जब मार्टिन ने पार्सल डिलीवरी का काम शुरु किया तो। वो हफ्ते के 1 लाख रुपए से ज्यादा कमाने लग गई।

अच्छी खासी नौकरी छोड़ किया खुद का काम शुरु, नही है आज नौकरी छोड़ने का कोई पछतावा महीने के लाखों कमा रही 
अच्छी खासी नौकरी छोड़ किया खुद का काम शुरु, नही है आज नौकरी छोड़ने का कोई पछतावा महीने के लाखों कमा रही

एक बयां में मार्टिन कहती है कि मैंने नौकरी छोड़कर बहुत अछा निर्णय लिया था। मैं अपने इस निर्णय से काफी खुश भी हूँ। उन्होंने कहा है कि उनके ऊपर किसी तरह का कोई दबाव नही है।वो अपने मन मुताबिक अपने हिसाब से समय सारणी के अनुसार काम करती है।जितना काम उतना पैसा।मैं इस पार्सल डिलीवरी के काम मे काफी सहज भी महसूस कर रही हूँ।

About

Indian blogger

View all posts by →

Leave a Reply

Your email address will not be published.