अचानक दुल्हन का हुआ मूड ऑफ, स्टेज पर ही जोर जोर से पीटने लगी सिर जाने वजह
आये साल शादी के न जाने कितने वीडियो वाय*रल होते है जो सोशल मीडिया पर सुर्खियों का केंद्र बन जाते है। जिनकी असलियत हमें मालूम नहीं होती या फिर उसका अंदाजा नहीं लगा पाते. कुछ ऐसा ही एक वीडियो इंस्टाग्राम पर वाय*रल हो रहा है.
दूल्हा व दुल्हन (Bride Groom) अपनी शादी के दिन खूब एन्जॉय करना चाहते हैं वो हर लम्हे को शादी के दिन यादगार बनाना चाहते है और कोशिश करते हैं कि बिना कोई कलेश या किसी परेशानी के बिना सबकुछ ठीक ठाक बीत जाए. हालांकि, शादी में नाते-रिश्तेदार के बीच खटपट होने पर कई परेशानी का भी सामना करना पड़ता है. दुल्हन भी तब तक चुपचाप रहती है, जब तक वह सह सकती है. जब मामला सिर के ऊपर चला जाए या मामला हद से ज्यादा बढ़ जाये तो वह खुद पर भी कंट्रोल नहीं कर पाती. हालांकि, शादी से जुड़े कई सारे वीडियो सोशल मीडिया पर मौजूद है. एक ऐसा ही एक वीडियो आजकल वायर*ल हो रहा है, जिसमें दुल्हन अचानक चिल्ला-चिल्लाकर सब मेहमानों व रिश्तेदारों के बीच सरेआम जोर जोर से चिल्लाकर रोने लग जाती है. ये वीडियो देखने के बाद आप भी थोड़े हैरत में पड़ जाएंगे.
आजकल एक वीडियो इंटरनेट पर दूल्हा और दुल्हन के कई सारे वीडियो वाय*रल हो रहे हैं, उन्हीं में से एक वीडियो ऐसा भी है जिसे देखने के बाद आप सोच में पड़ जाएंगे. कुछ ही सेकंड की क्लिप में आप देख सकते हैं कि स्टेज पर दुल्हन समेत उसका परिवार भी मौजूद होता है. इस वीडियो में दूल्हा स्टेज पर नहीं दिखाई देता. अचानक दुल्हन आग बबूला हो जाती है और फूट-फूटकर जोर जोर से रोने लगती है. हालांकि, वीडियो को गौर से देखे तो पता चलता है कि यह किसी सीरियल्स की शूटिंग है. लेकीन पहली नजर में आप ये वीडियो देखने के बाद धोखा खा जाएंगे। शूटिंग के वक्त दुल्हन के गेटअप में एक्ट्रेस एक्टिंग कर रही है. हालांकि, जब आप वीडियो देखेंगे तो ऐसा महसूस होगा कि कोई दुल्हन असल में गुस्साई हुई है. और ये वीडियो आपको सच मे असली लगेगा।
वीडियो में, दुल्हन कैसे चिल्ला-चिल्लाकर अपना सिर पीटने लग जाती है और अपने होस खोने के बाद फ्लोर पर बैठ जाती है. पहली नजर में आपको वीडियो थोड़ा असली लगेगा, लेकिन एक-दो बार देखने के बाद आपको असलियत समझ आजायेगी कि यह सिर्फ एक सीरियल का सीन है. इस वीडियो को देखने के बाद लोग अपने-अपने रिएक्शन दे रहे हैं. कुछ यूजर्स तो पहली बार ये वीडियो देखने बाद इस भर्म में है कि ये वीडियो किसी वास्तविक शादी का है। एक यूजर ने दावा किया कि यह सीरियल ‘उड़ारिया’ है, जिसमें यह एक्ट्रेस जैस्मीन का किरदार निभा रही है. इस वीडियो को 7 लाख से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है. इंस्टाग्राम पर themayankshow नाम के अकाउंट पर शेयर किया गया है.